जयपुर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ आज

0
163

जयपुर। जयपुर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ आज से होगा और पूरे एक महीने तक जयपुर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। एक महीने तक चलने वाले इस स्थापना दिवस में नगर निगम हेरिटेज के तत्वावधान में प्रतिदिन अलग -अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के लिए देश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ राजस्थान के लोक कलाकार जयपुर में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जयपुर स्थापना दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजस्थान में निशुल्क लुत्फ उठा सकेंगी।

जयपुर स्थापना दिवस के समारोह की शुरुआत मोती डूंगरी स्थित गणेश पूजन के साथ होगी। मेयर कुसुम यादव ने बताया कि सबसे पहले गंगापोल स्थित गणेश जी की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया जाएगा। जिसके पश्चात राजस्थानी रीति रिवाज के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

इन कार्यक्रमों का होगा भव्य आयोजन

जयपुर स्थापना दिवस समारोह में सूफी कार्यक्रम,हेरिटेज वॉक,कत्थक नृत्य और बॉक्स क्रिकेट को शामिल किया गया है। जिसमें राजधानी के कई कलाकार अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे।
जयपुर स्थापना दिवस समारोह में इस बार पर्यटक और स्थानीय लोगों को जयपुर शहर के हेरिटेज का परिचय कराने के लिए हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जाएगा।

ये हेरिटेज वॉक शाम 6 बजे चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर हवामहल तक आयोजित की जाएगी। इस हेरिटेज वॉक में शहर के स्थानीय निवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर गोविंद देव जी मंदिर सुबह कथक नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा।

जलमहल की पाल होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

जयपुर स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 21 अक्टूबर को जल महल की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 22 अक्टूबर को बड़ी चौपड़ पर कव्वाली कार्यक्रम देखने को मिलेगा। 26 अक्टूबर को जय क्लब में बॉक्स क्रिकेट का आयोजन होगा। तीन नवंबर को स्टैच्यू सर्किल पर सवाई सिंह जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी।

इसके साथ ही भजन संध्या और कवि सम्मेलन के साथ बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मेयर कुसुम यादव ने बताया कि जयपुर स्थापना दिवस समारोह आम जनमा की सहभागिता के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में यादव ने कहा- नगर निगम द्वारा जयपुर दिवस समारोह आम जनता की सहभागिता के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह आम जनता द्वारा आम जनता के लिए नगर निगम के सहयोग से आयोजित होगा। इसमें बड़ी संख्या में जयपुर वासी आर्थिक सहयोग भी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here