दुबई से जयपुर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में मिली बम की धमकी

0
158

जयपुर। फ्लाइट में बम की धमकी के मेल लगातार मिलने का सिलसिले जारी है। इसी के चलते शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात्रि को फिर एक और इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की सूचना मिलने का ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जहां जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की। विमान की गहनता से जांच करने पर संदिग्ध कुछ भी नहीं पाया गया। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जयपुर एयरपोर्ट थानाधिकारी संदीप बसेड़ा के अनुसार शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात्रि को दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 में बम की धमकी भरा ईमेल दिल्ली हेडक्वार्टर को मिला था। यह सूचना जयपुर एयरपोर्ट को दी गई । इसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट हो गया और फूल इमरजेंसी में दुबई से जयपुर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट की लेंडिंग कराई गई।

लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की। विमान की गहनता से जांच करने पर संदिग्ध कुछ भी नहीं पाया गया। जानकारी के अनुसार विमान में 189 यात्री सवार थे। यह विमान चलते शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात्रि रात 1:20 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। जयपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर संदिग्ध ईमेल भेजने वाले का आईपी ऐड्रेस ट्रेस करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here