आरएसएस कार्यकर्ता पर चाकूबाजी मामला: विरोध में व्यापार मंडल ने किया रास्ता जाम

0
293
RSS worker stabbed in case: Vyapar Mandal blocked the road in protest
RSS worker stabbed in case: Vyapar Mandal blocked the road in protest

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में शरद पूर्णिमा के दिन जागरण व खीर वितरण को लेकर आरएसएस कार्यकर्ता पर हुई चाकूबाजी में नसीब चौधरी उसकी धर्म पत्नि निर्मला व पुत्र भीष्म चौधरी की गिरफ्तारी के बाद शनिवार चार बजे से धावास रोड़, जगदम्बा नगर के व्यापार मंडल ने अपनी -अपनी दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

शनिवार को जगदम्बा नगर व धावास रोड के सभी व्यापारियों ने करीब 3 घंटे तक अपनी दुकान बंद निर्माक मंदिर के सामने एकत्रित हो गए। करीब सौ से डेढ़ व्यापारियों ने चाकूबाजी में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने व्यापारियों से आपसी समझाइश की। जिसके बाद सभी व्यापारिगण अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंच गए।

तीन घंटे रही जाम की स्थिति

शनिवार दोपहर करीब चार बजे से स्थानीय व्यापारी निर्माक मंदिर पर एकत्रित होने से मुख्य मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। धावास रोड से लेकर दिल्ली हाईवे तक वाहन रेंग -रेंग कर चलते हुए नजर आए। वही दूसरी और निर्माक मंदिर से आगे अजमेर रोड की तरफ भी काफी लंबा जाम लग गया।

जेडीए करेगा बुलडोजर कार्रवाई

बताया जा रहा है कि नसीब चौधरी मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करना चाहता है जिसके चलते उसे मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों से काफी परेशानी थी। नसीब मंदिर परिसर की जमीन पर अपने मकान की बाउंड्रीवॉल बना कर खुद के मकान का विस्तार बढ़ाना चाहता था। पहले भी इसने अपने मकान की बाउंड्रीवॉल अवैध अतिक्रमण करके बनाई थी। जिसके चलते शनिवार को जेडीए ने शनिवार को अवैध निर्माण हटाने के लिए नसीब चौधरी के घर पर नोटिस चस्पा कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here