पूज्य आचार्य प्रवर नानालाल म.सा. के 25वें पुण्य स्मृति दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

0
232
Organizing a blood donation camp on the 25th death anniversary of revered Acharya Pravar Nanalal M.S.
Organizing a blood donation camp on the 25th death anniversary of revered Acharya Pravar Nanalal M.S.

जयपुर। पूज्य आचार्य प्रवर 1008 नानालाल जी म.सा. के 25वें पुण्य स्मृति दिवस एवं पूज्य आचार्य रामलाल म.सा. के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में महत्तम महोत्सव पर राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान एवं नि शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जितेंद्र,योगेया मुथा,आनंदपुरी स्थित कार्यालय परिसर में किया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य कल्याण एवं शेखावाटी ब्लेड़ बैक एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अमर जैन मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के चिकित्सक उपस्थित रहे। शिविर में 84 यूनिट रक्तदान इकट्ठा किया गया और 69 व्यक्तियों ने चिकित्सा का लाभ लिया।

शिविर में विशिष्ट एवं गण्यमान व्यक्तियों में भूत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ,पार्षद महेश कालानी ,पार्षद श्याम सुन्दर सैनी, ज्वेलर एसोसिशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोडीवाला, अमर जैन हॉस्पिटल के अध्यक्ष पदम , साधुमार्गी संघ के ज्ञान चंद मुथा, अभय नाहर, राजकुमार नाहर,सहित अन्य लोग उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हे प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here