अंतरराज्यीय चेन स्नैचर अमृतसर (पंजाब) से गिरफ्तार

0
269
Inter-state chain snatcher arrested from Amritsar
Inter-state chain snatcher arrested from Amritsar

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पंजाब से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार जयपुर पुलिस के पास इनपुट था की यह तीनों बदमाश जयपुर में वारदात कर के पंजाब भाग जाते हैं। टीम को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों अंतरराज्यीय चैन स्नैचरों को अमृतसर (पंजाब) से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों ने जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके मे दो स्नैचिंग और एक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) सुशील कुमार बिश्नोई ने बताया कि सीएसटी और पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर चैन स्नैचर विक्रमजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को अमृतसर (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया है और फिर उन्हे जयपुर लाया गया है। आरोपियों ने श्याम नगर जयपुर इलाके में दो चैन स्नैचिंग और एक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित वारदात के बाद बस से पंजाब चले गए थे। आरोपियों ने एक चोरी का वाहन भी जयपुर में छोड़ दिया था जिसे लेकर वह पंजाब से जयपुर आए थे।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार विक्रमजीत सिंह,सिमरनजीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह मूलतः सुल्तान विंद रोड, अमृतसर (पंजाब) के रहने वालें हैं। तीनों आरोपी स्मैक पीने के आदि है। स्मैक के नशे के लिए पंजाब और आसपास के राज्यों में जाकर वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने सिविल लाईन, अमृतसर (पंजाब) से एक स्कूटी चोरी की वारदात करके स्कूटी से विक्रमजीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह अमृतसर (पंजाब) से जयपुर आये और तीसरा आरोपी सिमरनजीत सिंह बस से जयपुर आया।

जयपुर में वारदात कर बस से पंजाब फरार हो गए और चोरी की स्कूटी को जयपुर में ही छोड़कर चले गए। बदमाशों ने श्याम नगर एवं अन्य थाना इलाके से दो चैन स्नैचिंग एवं एक वाहन चोरी की वारदात की थी। बदमाश सिमरनजीत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, लूट और स्नैचिंग की वारदात की पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here