अमरापुर दरबार में 30 अक्टूबर धनतेरस से प्रारंभ होगा पंच दिवसीय दीपोत्सव

0
342

जयपुर। आस्था का पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में दीपावली का पर्व 1 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। महान ज्योतिषो, पंडितों, अर्थशास्त्रियों एवं जयपुर के प्रसिद्ध पंचांगों के अनुसार 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 53 मिनट के बाद से अमावस्या तिथि प्रारंभ हो रही हैं । उदया तिथि (सूर्योदय) 1 को प्रारम्भ हो रहा है, उदया तिथि से अमावस्या प्रारंभ हो रही है, अतः 1 नवंबर को दीपावली मानना उचित रहेगा।

निर्णय सिंधु, धर्म सिंधु आदि ग्रंथों के अनुसार अयोध्या, मथुरा, वृंदावन रामेश्वर, हरिद्वार जयपुर सहित अनेक शहरों के मंदिरों में 1 नवंबर को ही दीपावली मनाई जा रही है। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोहन लाल महाराज संत मोनूराम ने बताया कि पंच दिवसीय “दीप मालिका पर्व” का आरम्भ 30 अक्टूबर से 3 नवंबर भाई दूज तक चलेगा।

श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 1 नवम्बर 2024 शुक्रवार को दीपावली मनाई जाएगी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी श्रीअमरापुर दरबार की सुंदर सजावट की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here