जयपुर/ कोटपूतली। बहरोड़ जिले की पुलिस लाइन में सोमवार जिला स्तरीय पुलिस शहीद दिवस समारोह का आयोजन एसपी राजन दुष्यंत के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को सलामी देने के साथ हुई, जिसके बाद शहीदों के नाम का वाचन किया गया और उन्हें पुष्प चक्र अर्पित किए गए। इसके बाद सुबह 9 बजे शोक सलामी का आयोजन किया गया। शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर, परेड और श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन भी किया गया।
पुलिस लाइन में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पिछले एक वर्ष के दौरान देशभर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। जिले के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और लद्दाख में शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम लेते हुए उन्हें याद किया। पुलिस जवानों ने शहीदों को तीन राउंड फायर कर शोक सलामी दी।
एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सहित जिलेभर के थाना अधिकारी और पुलिस जवान उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पर चीन से हुए सीमा विवाद में घात लगाकर चीनी सेना के सैनिकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, जिसमें भारतीय पुलिस के दस जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
उनकी शहादत को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए देशभर में पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। यह दिन पुलिस के वीर जवानों का बलिदान और भारतीय पुलिस की कार्यों की उच्चतम परंपराओं का प्रतीक है, जो देशभर में पुलिस जवानों के समक्ष कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम और अनुकरणीय आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है।