एमओईएफसीसीपीसी के निदेशक के पद पर लक्ष्मण लोहाना हुए मनोनीत

0
292
Laxman Lohana nominated as Director of MoEFCCPC
Laxman Lohana nominated as Director of MoEFCCPC

जयपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद ( एमओईएफसीसीपीसी) केंद्र के संचालन के लिए लक्ष्मण लोहाना को निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी ने लक्ष्मण लोहाना को ढेरों शुभकामनाएं दीं ।

साथ ही निदेशक के पद के लिए चुने जाने के उपरांत लक्ष्मण लोहाना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद द्वारा मुझे जो कार्यभार सौंपा गया है । उसे पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा एवं साथ ही इस परिषद् के लिए पूरे अंतर्मन से समर्पित रहूंगा।

ज्ञात हो कि लक्ष्मण लोहाना इससे पहले भी सामाजिक व राजनैतिक के साथ साथ कृषि क्षेत्र में अनेकों संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहकर समाज को अपनी निःस्वार्थ सेवा देते आ रहे है । और उनके सेवा करने व जज्बे को देखते हुए परिषद् द्वारा यह दायित्व उन्हें सौंपा गया है।

पदाधिकारियों ने बधाई देने के साथ ही कहा लक्षमण लोहाना समाज को अपनी निःस्वार्थ सेवा देते रहे हैं और इस पद के चयन के साथ ही हम सभी उनसे उम्मीद करते हैं कि वह अपना दायित्व बखूबी निभाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here