आईआईएम रायपुर ने फ्यूचर लीडर्स पेशेवरों को सशक्त बनाने के लिए लॉन्च किए 11 मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम

0
372
IIM Raipur launches 11 management development programs
IIM Raipur launches 11 management development programs

जयपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रायपुर ने अपने आगामी मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) की सीरीज का एलान किया है। ये मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों को अत्याधुनिक प्रबंधकीय कौशल और ज्ञान से सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। 1 नवंबर से 22 दिसंबर, 2024 तक चलने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रतिभागियों के करियर को बढ़ावा देना और संगठन के विकास में योगदान देना है।

आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर प्रो. राम कुमार काकानी ने कहा, ‘‘एक प्रमुख प्रबंधन संस्थान के रूप में, आईआईएम रायपुर में हम लगातार इस बात का प्रयास करते हैं कि इंडस्ट्री में सकारात्मक और प्रभावशाली बदलाव लाने के लिए फ्यूचर लीडर्स को विकसित किया जाए। इसीलिए हमारे प्रोग्राम न सिर्फ अकादमिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ होते हैं, बल्कि इनके जरिये व्यावहारिक ज्ञान भी हासिल किया जा सकता है। इसी क्रम में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम की सीरीज के साथ हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे प्रतिभागियों को तेजी से विकसित हो रहे व्यावसायिक परिदृश्य के साथ तालमेल कायम करने के बेहतर अवसर मिलें और इस तरह वे दीर्घकालिक सफलता को हासिल कर सकें। मैं हमारे साथ करियर बदलने वाली यात्रा पर सभी इच्छुक उम्मीदवारों का स्वागत करता हूँ।’’

इस प्रोग्राम में आज की उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए अत्याधुनिक विषयों की एक विस्तृत सीरीज शामिल होगी। इसमें शामिल है- उद्योग 4.0 प्रबंधन और निष्पादन, रणनीतिक सोच और कॉर्पाेरेट संचार, थिएटर प्रदर्शन के माध्यम से नेतृत्व विकसित करना और पावरफुल प्रजेंटेशन तैयार करना। इसके अतिरिक्त, नेतृत्व कौशल को अनलॉक करना, बातचीत कौशल, गैर-वित्त अधिकारियों के लिए वित्त- व्यावसायिक सफलता के लिए वित्तीय प्रबंधन कौशल को अनलॉक करना, प्रभावी मार्केटिंग, स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन, कोर नेतृत्व क्षमताओं का निर्माण भी शामिल है।

आईआईएम रायपुर प्रबंधन शिक्षा में अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। संस्थान के मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम बाजार नेतृत्व के लिए आवश्यक प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान, उन्नत रणनीतियाँ और वर्तमान दौर में प्रासंगिक टूल्स प्रदान करना है, ताकि वे आज के प्रबंधन उद्योग की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here