जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में मिलने बुलाकर होटल में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि सीकर निवासी 32 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले आरोपी से उसकी जान-पहचान हुई थी। परिचय होने पर दोनों में अक्सर बातचीत होने लगी। आरोप है कि 23 अक्टूबर को आरोपी राजू ने उससे बात की। धोखे से मिलने के बहाने उसे विश्वकर्मा स्थित रोड नंबर-14 पर बुलाया। मिलने पहुंचने पर आरोपी उसके एक होटल में ले गया।
होटल के रुम में आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया। नशीली कोल्ड ड्रिंक पीने से बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर विरोध करने पर मारने की धमकी दी। विश्वकर्मा थाने में पहुंची पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पिता पर बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप
मानसरोवर थाना इलाके में कलयुगी पिता के एक बेटी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी युवती ने अपने पिता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि 24 अक्टूबर को घर पर अकेला पाकर आरोपी पिता ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर डराया-धमकाया। डरा-धमकाकर आरोपी पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को नहीं बताने को लेकर धमकाया।
डराकर उसे चुप रहने का दबाव बनाया। डरी-सहमी बेटी ने अगले दिन अपनी मां को कलयुगी पिता की करतूत के बारे में बताया। पीड़ित बेटी ने इससे पहले भी पिता के एक बार ओर जबरदस्ती करने की भी शिकायत की। मानसरोवर थाने में मां के साथ पहुंची बेटी ने आपबीती सुनाते हुए आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।