बांग्लादेशी का फर्जी कागजात बनाने का गिरफ्तार

0
250

जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी और फर्जी कागजात बनाने वाले सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए है। इस इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के बताए अनुसार बांग्लादेशी नोजु फकीर 45 जयसिंहपुरा भांकरोटा निवासी और उसका सहयोगी फिरोज कुरैशी 40 सीकर हाउस चांदपोल बाजार निवासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी नोजु फकीर के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने में उसका दूसरा सहयोगी फिरोज कुरैशी और उसका भाई मोहम्मद आमिर उर्फ राजा उसकी मदद करते थे।

जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि पूर्व में गिरफ्तार बांग्लादेशी सोहाग खान चेन्नई में दर्ज एक प्रकरण में फरार चल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सोहाग खान को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 10 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बांग्लादेश निवासी नोजु फकीर ने फर्जी दस्तावेज फिरोज कुरैशी और उसके भाई मोहम्मद आमिर उर्फ राजा से बनवाए थे।

पुलिस ने पूर्व में 12 बांग्लादेशी और 6 सहयोगियों को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि भांकरोटा थाना पुलिस ने पूर्व में 20 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 12 बांग्लादेशी और उनका सहयोग करने के आरोप में 6 जनों को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों के पास से बांग्लादेश के डॉक्युमेंट बरामद किए गए थे। उसके अलावा आरोपियों के पास से भारतीय पासपोर्ट,आधार कार्ड, श्रम कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद किए थे।

पुलिस ने फर्जी दस्तावेज और जगह उपलब्ध करवाने वाले सहयोगी सोहाग खान,उसकी पत्नी नसरीन खानम,बेटे मोबाइल खान,शबनम ,शिबा खान और शबनूर को गिरफ्तार किया था। उसके अलावा भारतीय सहयोगी जयसिंहपुरा निवासी उस्मान खान को भी गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि उस्मान ने उन्हें यहां बुलाकर किराए पर जगह उपलब्ध करवाई थी और उसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here