दो शातिर नकबजन-मोबाइल स्नैचर सहित चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार

0
349

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन- मोबाइल स्नैचर सहित चोरी के मोबाइल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस उनके पास से 28 हजार 500 रुपये, एक डीवीआर,एक पावर सप्लाई बॉक्स सहित 16 महंगे मोबाइल बरामद किये गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डूडी डोगरा बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन- मोबाइल स्नैचर मुराद आलम और कलाम उर्फ बोखा को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपी हरिशचंदपुरा जिला मालद (पश्चिम बंगाल) हाल नाहरी का नाका के रहने वाले है और साथ ही चोरी के मोबाइल खरीदने वाले हैदर अली निवासी अजब नगर जिला कटिहार (बिहार) हाल शास्त्रीनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 28 हजार 500 रुपये, एक डीवीआर,एक पावर सप्लाई बॉक्स सहित 16 महंगे मोबाइल जब्त किए है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुराद आलम व कलाम उर्फ बोखा अव्वल दर्जे के नकबजन व मोबाइल स्नैचर है। दोनों ही आरोपी राह चलते व्यक्तियों से झपटा मारकर या अडंगी लगाकर बातों में उलझाकर वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने पूछताछ में शास्त्री नगर, सिंधी कैंप, नाहरगढ़, झोटवाड़ा, बनीपार्क व विधायकपुरी में तीन दर्जन वारदात करना स्वीकार की हैं। गिरफ्तार खरीदार हैदर मोबाइल फोनों को बिहार ले जाकर महंगे दामों में बेचता है। इनसे गठित दल द्वारा पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here