जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण(डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्रिकेट लाइन गुरु ऐप से क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एक आरोपी को पकडा है और उसके पास से चार लाख तीस हजार रूपये,तीन मोबाइल, लाखों के हिसाब-किताब के दो रजिस्टर सहित अन्य सट्टा सामान जब्त किया है। आरोपित क्रिकेट लाइन गुरु ऐप से लाईन लेकर पाकिस्तान -ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए क्रिकेट लाइन गुरु ऐप से लाईन लेकर पाकिस्तान -ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे सटोरिए पवन विजय राम निवासी कोटखावदा जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से चार लाख तीस हजार रूपये,तीन मोबाइल, लाखों के हिसाब-किताब के दो रजिस्टर सहित अन्य सट्टा सामान बरामद किया है।
आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है,जो क्रिकेट मैचों एवं अंकों की लॉटरी के सट्टे से प्राप्त होने वाली राशि को हवाला के जरिए लेना सामने आया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















