सातवीं सीनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार आगाज

0
160
The 7th Senior State Level Ball Badminton Competition got off to a great start
The 7th Senior State Level Ball Badminton Competition got off to a great start

जयपुर। सातवीं सीनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग) का उदघाटन चौगान स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ एवं जयपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा ने बताया कि उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी बाल मुकुंद आचार्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजकुमार शर्मा ( पूर्व मंत्री राजस्थान), राजेश टेलर,प्रभारी चौगान स्टेडियम एवं चंद्र मनोहर बटवाड़ा (भारतीय जनता पार्टी विधायक प्रत्याक्षी किशनपोल विधानसभा) राज्य संघ के महासचिव, शौकत मंसूरी, आयोजन अध्यक्ष विजियेंद्र सोनी(व्यापार मंडल अध्यक्ष) एवम आयोजन सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा रहे।

राज्य संघ के सचिव शौकत मंसूरी ने बताया प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग साठ टीमें पुरुष एवं महिला वर्ग में भाग लें रही है। प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे एवं पुरुष डबल्स, महिला डबल्स एवं मिक्स डबल्स के इवेंट भी खेलें जायेंगे। मैच प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक दूधिया रौशनी में खेले जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here