राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में शनिवार को होगा मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

0
325
A one day national seminar on mental health will be organized at the National Institute of Ayurveda on Saturday
A one day national seminar on mental health will be organized at the National Institute of Ayurveda on Saturday

जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय शनिवार को अपना चौथा स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन “आयुर्वेद फॉर मेंटल हेल्थ – ब्रीडगिंग ट्रेडिशनल विजडम एंड मॉडर्न साइकेट्री” की थीम पर किया जाएगा। सेमिनार में डॉक्टर शिव गौतम, डॉक्टर सुहास कुमार शेट्टी, प्रोफेसर किशोर राम कृष्ण, डॉक्टर कैलाश थापर सहित देश के जाने-माने मनोचिकित्सक भाग लेंगे।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति और राष्ट्रीय सेमिनार के चेयरपर्सन प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानक विश्वविद्यालय अपना चौथा स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। विश्वविद्यालय बनने के बाद राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को नेक ओर एनएबीएच की मान्यता मिलने के साथ एनसीआईएसएम द्वारा ‘ए-ग्रेड’ की रैंकिंग से देश में प्रथम स्थान मिला है।

आज देश में मानसिक स्वास्थ्य में रोगियों के आंकड़े बढ़ रहे हैं जिनमे युवाओं की संख्या भी अधिक है। आयुर्वेद के साथ मानसिक स्वास्थ्य के चिकित्सा पद्धति को अधिक प्रभावी बनाने और आमजन को इसका लाभ देने के लिये शनिवार को एक एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, इस सेमिनार में देश के जाने-माने मनोचिकित्सक भाग लेंगे। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पहले से ही मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य कर रहा है, संस्थान के चिकित्सालय में मानसिक रोगियों के लिये ओपीडी की शुरुआत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here