मुंबई। इंटीग्रेटेड रिफायनिंग पद्धति का उपयोग करते हुए राजस्थान में सब सायल ब्रायन से एक्सट्रैक्ट किए गए प्रीमियम इंडस्ट्रियल और एडिबल साल्ट की प्रोसेसिंग में सुविज्ञता रखने वाली, गोयल साल्ट्स लिमिटेड (एनएसई : गोयलसाल्ट) ने वित्त वर्ष 2024-25 की प्रथम छमाही के अपने अनआडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2024-25 की प्रथम छमाही की मुख्य वित्तीय विशेषताएं है; कुल आय 59.67प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 74.82 करोड़ रुपए हुई। एबिटडा 219.65 प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 13.13 रुपए करोड़ हुआ। कर पूर्व लाभ 275.09 प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 12.14 करोड़ रुपए हुआ। कर बाद लाभ 286.35 प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 9.33 करोड़ रुपए हुआ। ईपीएस 180.11 प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 5.21 रुपए हुई।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमेश गोयल ने कहा, “हम सहर्ष हमारे वित्त वर्ष 2024-25 की प्रथम छमाही के परिणाम की रिपोर्ट देते हैं, जो हमारे मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है। इस ग्रोथ के लिए हमारी कच्चे माल की कीर्तिमान खरीदी, जहां हमने वित्त वर्ष 24-25 की प्रथम तिमाही में ऐतिहासिक खरीदी की, से शुरुआत कर कई मुख्य घटकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इस प्रोएक्टिव अप्रोच ने हमें हमारी उत्पादन क्षमताएं अधिकतम करने और प्रभावी ढंग से हमारे प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग पूरी करने की अनुमति दी है। इसके अतिरिक्त गोयल साल्ट प्रीमियम के हाल के लॉन्च से हाई क्वालिटी साल्ट प्रोडक्ट की तलाश में रहने वाले प्रीमियम ग्राहकों की जरूरत पूरी कर आय जनरेशन के नए द्वार खोल दिए।
मैनेजमेंट हमारी ग्रोथ संभावना के बारे में आशावादी बना हुआ है। नमक उद्योग फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों की बढ़ती मांग का गवाह बना हुआ है. संभर लेक के निकट हमारे व्यूहात्मक लोकेशन और कच्चे नमक एक्सट्रैक्शन के लिए सरकार मान्य लीज राइट के साथ हम इन सुअवसरों का दोहन करने के लिए बेहतर स्थिति में है। हम हमारी परिचालन क्षमताएं बढ़ाने तथा हमारी उत्पादन क्षमता और बढ़ाने के लिए नए बाजारों की छानबीन करने के प्रति प्रतिबद्ध बने हुए हैं। हमारा फोकस क्वालिटी, इनोवेशन और टिकाऊपन पर बना रहेगा, क्योंकि हम आगामी वर्षों में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करने और टिकाऊ ग्रोथ हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
वित्त वर्ष 25 की प्रथम छमाही (अप्रैल 2024 – सितंबर 2024) कच्चे माल की रिकॉर्ड खरीदी। सर्वोच्च उत्पादन और बिक्री को टारगेट करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही में 150,000 टन कच्चे माल की ऐतिहासिक खरीदी की गई। प्रीमियम ग्राहकों की जरूरत पूरी करने के उद्देश्य से एक इनोवेटिव प्रोडक्ट “गोयल साल्ट प्रीमियम” लॉन्च किया गया।




















