वैशाली नगर थाने में पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई, थाना पुलिसकर्मियों को व्यवहार बदलने की दी नसीहत

0
303

जयपुर। वैशाली नगर थाने में शनिवार को पुलिस कमिश्नर में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के गलत व्यवहार को लेकर शिकायत की। इस पर पुलिस कमिश्नर ने थाने पर आने वाले परिवादियों से अच्छे व्यवहार करने की पुलिसकर्मियों को नसीहत दी। जनसुनवाई में करीब 100 से अधिक परिवादी विभिन्न प्रकार की शिकायतें लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में वैशाली नगर, करणी विहार, चित्रकूट जयपुर (पश्चिम) के परिवादी पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त पश्चिम पूर्व अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here