जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के नौ मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त की गई दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने जयपुर में कई वारदातें करना कबूल किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर मोबाइल लुटेरे मोहम्मद दाफिक(24) निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए नौ मोबाइल सहित एक बाइक बरामद की। इससे आरोपी जयपुर में कई लूट की वारदात कर रखी थी। आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश है। जो मादक पदार्थ के नशे का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदात कर दुपहिया वाहन से भाग जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।