देवउठनी एकादशी पर सजा बाबा श्याम का दरबार

0
126
Baba Shyam's court decorated on Devuthani Ekadashi
Baba Shyam's court decorated on Devuthani Ekadashi

जयपुर। देव उठानी एकादशी के उपलक्ष में बाबा श्याम का जन्मोत्सव छोटी काशी की के श्याम मंदिरों में भक्ति भाव से मनाया गया । इसी कड़ी में श्री श्याम प्राचीन मंदिर कावटीयों का खुर्रा के मंदिर महंत प.लोकेश मिश्रा के सानिध्य में श्री कृष्ण, श्याम सखा ग्रुप ने बाबा श्याम का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई ।

श्री कृष्ण – श्याम सखा ग्रुप अध्यक्ष शालू मिश्रा ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को बंदरवाल और गुब्बारों से सजाकर पूरे मंदिर परिसर को मोगरे के फूलों से सजाया । बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई । भक्तों के द्वारा बाबा श्याम की महाआरती का आयोजन हुआ । प .अंश मिश्रा ने श्याम बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजनों का शुभारंभ किया । बाल गोपाल ने इस मौके पर बाबा श्याम का मावे का केक काटकर बाबा से आशीर्वाद लिया ।
“साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा”
“कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है”
जैसे भजन सुना कर चंचल भाटी (बूंदी), अमर जयपुरिया,मनीष अग्रवाल,घनश्याम माहेश्वरी ने मनमोहक भजनों से बाबा श्याम को रिझाया । भजन संध्या में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा भक्तों द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here