बुलडोजर के पहिए उलटकर सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की डबल इंजन सरकार के मुंह पर मारा तमाचा: खाचरियावास

0
180
By reversing the wheels of the bulldozer, the Supreme Court slapped the face of the BJP's double engine government: Khachariyawas
By reversing the wheels of the bulldozer, the Supreme Court slapped the face of the BJP's double engine government: Khachariyawas

जयपुर। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य सरकार ने डबल इंजन के दम पर बुलडोजर के साथ जिन लोगों को कुचला, उनकी बद्दुआ डबल इंजन की सरकार को लग गई। आखिर भगवान ने न्याय किया और भाजपा के बुलडोजर के तीनों पहिए उल्टे कर दिए। इस देश में संविधान का राज है,भाजपा को समझ लेना चाहिए कि रावण राज के दम पर जिस तरह से भाजपा बुलडोजर को हथियार बनाकर लोगों के घरों को उजाड़ने का काम करके खून के आंसू रुला रही है। उसी का परिणाम है कि अब बुलडोजर को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

खाचरियावास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भाजपा की सरकार को सबक लेना चाहिए। भाजपा की डबल इंजन की सरकार जिस तरह से नफरत की राजनीति कर रही है। वह देश और संविधान को कमजोर करने वाली है। खाचरियावास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की बुलडोजर की राजनीति को पूरी तरह से खारिज करके भाजपा के ऊपर जो तमाचा मारा है, उस देश का संविधान मजबूत होगा और नफरत की राजनीति कमजोर होगी। खाचरियावास ने कहा कि अब भाजपा का देश को बांटने और लोगों को काटने का नारा भी नहीं चलेगा । लोग समझ चुके हैं कि भाजपा देश में दंगे फसाद करके महंगाई गरीबी और बेरोजगारी से ध्यान हटाने की राजनीति कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here