नकबजनी की वारदात करने वाले सहित नकबजनी का माल खपाने में सहयोग करने वाला गिरफ्तार

0
276
Arrested for helping in selling stolen goods
Arrested for helping in selling stolen goods

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले सहित नकबजनी का माल खपाने में सहयोग करने वाले को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सौलह लाख रुपये से अधिक की राशि के चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ नम्बर को हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन आरिफ निवासी फिरोजाबाद (यूपी) हाल रामगंज जयपुर और मोहम्मद हसन निवासी फिरोजाबाद यूपी हाल गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि नकबजनी का मास्टर माईड इमरान तथा उसका साथी हसन है। जो फिरोजाबाद (यूपी)के रहने वाले है जो जयपुर में किराए से निवास करते है दोनो आरोपी सुने मकानो की दिन मे रैंकी करता है तथा रात्रि के समय मौका पाकर गेट तोड़कर घर मे रखे हुए सोने चांदी के जेवरात चोरी करके लेकर चले जाते है। आरोपित को इनके अन्य साथी आरिफ ने मास्टर चाबियाँ उपलब्ध करवायी। जिससे अलमारी का ताला खोलकर नकदी व जेवरात चोरी कर लेते लेते है। आरोपित इमरान द्वारा माल को खपाने के लिये अपने छोटे भाई मोहम्मद हसन को चोरी के जेवरात व कुछ नकद रूपये दे दिये। तथा शेष माल के साथ अन्य साथी हसन फरार हो गया। मुख्य आरोपी इमरान तथा उसका साथी हसन फरार है जिनकी तलाश के लिए टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here