हिट एंड रनः जपयुर-दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर कार ने बाइक को मारी टक्कर

0
100

जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि हिट एण्ड रन का मामला सामने आया है। जहां जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हरमाड़ा थाने में तैनात एक कांस्टेबल की मौत हो गई,जबकि उसका साथी घायल हो गया। दोनों किसी बदमाश को पकड़ने जा रहे थे इसी दौरान जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर हर्ष होटल के सामने यह हादसा हो गया। है। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। कार और उसके चालक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल कार के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। वहीं मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम कर रही है।

थानाधिकारी भरत महर ने बताया कि बदमाशों को लेकर अभियान चल रहा था। इसे लेकर कांस्टेबल मुकेश कस्वां और जीतराम पिछले कुछ दिनों से काम कर रहे थे। उन्हें दो बदमाशों (वारंटियों) के बारे में जानकारी मिली थी। इसलिए वह गुरुवार देर रात में निकले थे। वापस लौटते समय जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मुकेश कस्वां (36) को मृत घोषित कर दिया। वहीं जीतराम जाट (32) का इलाज किया जा रहा है।

मुकेश कस्वां सीकर के रामगढ़ स्थित रूकनसर गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में वीकेआई मुरलीपुरा में परिवार के साथ रह रहे थे। वहीं घायल जीतराम निवासी जसवंतपुरा थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर हाल नींदड हरमाड़ा में रहता है। मृतक मुकेश के दो लड़के हैं एक तो चार साल का और दूसरा 6 साल का। इस घटना के बाद मुकेश के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने मुकेश के शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया। इधर कांस्टेबल मुकेश कस्वां के निधन से पूरे हरमाड़ा थाने में शोक की स्थिति पूरे दिन बनी रही । उनकी मौत से न केवल उनके परिवार,बल्कि उनके सहकर्मियों और पूरे पुलिस विभाग में मातम छा गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित बुडानिया ने बताया कि पुलिस महकमें में शोक की लहर है। उधर हादसे के बाद पुलिस ने कार के चालक की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के समय कार चालक की गति कितनी थी और क्या उसने कोई नियम तोड़ा था। वहीं, घायल कांस्टेबल जीतराम की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने मृतक कांस्टेबल को दी श्रद्धांजलि

इस हादसे के बाद पुलिस अधिकारियों ने मुकेश कांस्टेबल की मौत पर शोक जताया है। वही हरमाड़ा थाने में एडिशनल एसपी आलोक सिंगल ,चौमू एसीपी अशोक चौहान, दौलतपुरा थाना प्रभारी मनीष शर्मा, विश्वकर्मा थाना प्रभारी राजेश कुमार, मुरलीपुरा थाना प्रभारी सुनील जांगिड़, मालपुरा गेट थाना प्रभारी हिम्मत सिंह समेत सभी पुलिसकर्मियों ने मृतक कांस्टेबल मुकेश को पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद पुलिस कमिश्नर एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ विद्याधर नगर मोक्ष धाम में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।उसके बाद अंतिम संस्कार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here