अहंकार शून्य होकर करें भगवान की भक्ति: अकिंचन

0
144
Worship God without any ego: Akinchhan
Worship God without any ego: Akinchhan

जयपुर। मालवीय नगर सेक्टर एक के शिव पार्क स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में हरिनाम संकीर्तन परिवार के तत्वावधान में हो रही हनुमत कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ से अकिंचन महाराज ने कहा हनुमान चालीसा हमें अहंकार शून्य होने की प्रेरणा देती है।

अहंकार से खाली मन में संसार की सारी विभूतियां आ जाती है। आज लोग थोड़ा सा भी पाकर अहंकार में मतवाले हो जाते है। भक्ति भी अहंकार को गला कर करनी चाहिए। आयोजक ओमप्रकाश शर्मा और सरिता दाधीच ने प्रारंभ में आरती की। हरिनाम संकीर्तन परिवार के प्रवक्ता कृष्ण स्वरूप बूब ने बताया कि संगीतमय श्री हनुमत कथा 20 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here