पडोसी ने युवक से की मारपीट, गला दबाकर किया हत्या का प्रयास

0
143

जयप़ुर। आदर्श नगर थाना इलाके में पड़ोसी द्वारा एक युवक से मारपीट कर गला दबाने का मामला सामने आया है। लोगों के बीच-बचाव करने पर युवक की जान बच पाई। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एएसआई बलदेव ने बताया कि जनता कॉलोनी निवासी सुरेश अरोड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि 15 नवम्बर को एक महिला के चीखने की आवाज सुनकर वह जागे। आरोप है कि मामले को जानने के लिए जाने पर आरोपी पड़ोसी राम गोयल, मुकेश और गौरी शंकर ने घेर लिया।

बिना किसी बात के गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। जान से मारने के लिए गला दबाकर उन्हें नीचे गिरा दिया। सोसाइटी के अन्य लोगों के बीच-बचाव करने आकर सुरेश की जान बचाई। जैसे-तैसे आरोपियों से बचने के बाद भी वह उसे जान से मारने की धमकी देते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here