लिव इन पार्टनर ने गला दबाकर की थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0
194

जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में एक लिव इन पार्टनर ने ही महिला की गला दबाकर हत्या की थी। शराब पार्टी के बाद झगड़ा होने पर लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका का मुंह बंद कर गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने मृतका के मुंह से झाग निकलते देखकर जहर खाने से मौत का ड्रामा किया था।

पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। थानाधिकारी राजकुमार मीना ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी मनीष निरवान (32) निवासी झालाना डूंगरी गांधी नगर को अरेस्ट किया है। वह घर के नीचे ही किराना की दुकान करता था। पिछले करीब 4 साल से बसवा दौसा निवासी कविता बैरवा (30) के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था। कविता अपने पहले पति को छोड़ चुकी थी, उसके तीन बच्चे भी उसके साथ रहते थे।

मृत अवस्था में कमरें में मिला था महिला का शव

कविता और मनीष दोनों शराब पीने का शौक रखते थे। रविवार रात को भी घर पर बैठकर दोनों ने शराब पार्टी की। शराब पार्टी के दौरान पैसों की बात को लेकर कविता और मनीष में कहासुनी हो गई। मनीष के अपनी मां को पैसे देने और उसको रुपए नहीं देने की बात पर झगड़ा होने लगा। रात करीब 2 बजे झगड़ा बढ़कर मारपीट तक जा पहुंचा। शराब के नशे में कविता ने बेड पर सो रहे बेटे को लात मारकर नीचे गिरा दिया। गुस्से में मनीष ने कविता को थप्पड़ मार दिया। कविता ने बदला लेने के लिए मनीष के दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। गुस्से में आग बबूला मनीष ने कविता का गला पकड़ लिया।

कविता के चिल्लाकर शोर मचाने पर मनीष ने उसका मुंह बंद कर गला दबाकर मार डाला। दम घुटने से कविता की मौत हो गई। हत्या के बाद कविता के शव को गद्दे पर लेटा दिया। शराब पीए होने के कारण कविता के मुंह से झाग निकले। कविता के पिता रमेश चंद को मनीष ने कॉल किया। मनीष ने कविता की तबीयत खराब होने की कहकर जल्दी आने को कहा। पिता रमेश के आने पर कविता मृत अवस्था में घर में पड़ी थी।

मनीष ने जहर खाने से कविता की मौत होने का ड्रामा किया। पुलिस ने एसएमएस हॉस्पिटल में मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। हत्या के संदेह पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी मनीष निरवान को राउंडअप किया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी मनीष ने प्रेमिका कविता की हत्या करना स्वीकार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here