कच्ची बस्ती मुक्त भारत अभियान की जयपुर से हुई शुरुआत

0
307
Slum free India campaign started from Jaipur
Slum free India campaign started from Jaipur

जयपुर। राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में इक्कीस हजार घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति समाज के नागरिकों को निशुल्क पट्टे देने के बाद अब भजनलाल सरकार ने जयपुर शहर से शहर में भी स्थाई आवास प्रदान करने की दिशा में घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त जाति समाज को लंबे समय से रह रहे स्थान में पट्टे तथा स्थाई आवास उपलब्ध कराने की दिशा में अलग से आदेश दिए हैं।

लंबे समय से घुमंतू समाज हित की दिशा में काम कर रही संस्था भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष एवं कच्ची बस्ती मुक्त भारत अभियान के प्रणेता अनीष कुमार ने बताया कि विकसित भारत के लिए कच्ची बस्ती मुक्त भारत की अवधारणा का मूर्त रूप लेना जरूरी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। इस कल्पना को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मजबूत पहल की हैं। जिसके चलते अब शहर में बसी कच्ची बस्तियों को यथासंभव यथा स्थान पर पट्टे देकर उन्हें विकसित कॉलोनी की श्रेणी में लाया जाना संभव हो पाएगा।

ज्ञात रहे की भाजपा ने विधानसभा चुनाव पूर्व प्रस्तुत किए जन घोषणा पत्र विजन डॉक्युमेंट में घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति समाज के लिए भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी द्वारा उठाए गए प्रश्नों को गंभीरता से लेते हुए सरकार आने पर सदियों की दासता से मुक्त करने के लिए अलग से आदेश लाकर घुमंतू समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का वादा किया था। कच्ची बस्ती मुक्त भारत अभियान के प्रणेता अनीष कुमार ने भजनलाल सरकार को इस मामले में संवेदनशील बताते हुए जयपुर जिला कलेक्टर डा जितेंद्र सोनी, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनंदी, नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के आयुक्त समेत सभी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि जताते हुए कहा हैं कि ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा हैं । जब सभी विभाग के अधिकारी यह ठान कर मैदान में उतर चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प विकसित भारत बनाने के लिए कच्ची बस्ती मुक्त भारत अभियान को पूरे देश के लिए प्रेरणा बनाएंगे और कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब नागरिकों के जीवन को भारत की आजादी के बाद से ही मजबूरी में जी रहे नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाएंगे।

इस दिशा में भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा में स्थित बदरवास बंजारा बस्ती, भारत माता सर्कल स्थित वाल्मीकि बस्ती, मुहाना मोड फागी रोड स्थित लोहार कॉलोनी, गुर्जर की थड़ी स्थित रामदेव नगर, त्रिवेणी पुलिया स्थित लोहार कॉलोनी, गांधीपाथ स्थित कच्ची बस्ती, सीकर रोड स्थित कच्ची बस्ती, महापुरा स्थित कच्ची बस्ती, कठपुतली नगर कच्ची बस्ती, गोपालपुरा बायपास त्रिवेणी नगर स्थित कच्ची बस्ती, राजा पार्क स्थित कच्ची बस्ती, मालवीय नगर स्थित कच्ची बस्ती, मालवीय नगर लूणियावास कच्ची बस्ती , पानीपेच कच्ची बस्ती समेत दो दर्जन से अधिक कच्ची बस्तियों में प्रशासन के साथ चलते हुए नारकीय जीवन से मुक्ति पाने की दिशा में सफलतापूर्वक कार्य करने का मानस बना लिया हैं।

अनीष कुमार ने बताया हैं कि इस कार्य को करने के लिए उनकी संस्था किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेती हैं और जनता को इस दौरान सक्रिय होने वाले दलालों से सावधान रहना चाहिए। यह भजनलाल सरकार द्वारा निशुल्क पट्टे तथा स्थाई आवास की योजना हैं इसका घुमंतू समाज के नागरिकों को सीधा लाभ मिले उसके लिए भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के हजारों कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here