जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने एवं इंडोनेशिया, सिंगापुर एवं जापान के पोस्ट कॉन्फ्रेंस स्टडी टूर की सफल-सार्थक यात्रा से लौटने पर ज्वैलर असोसिएशन के उपाध्यक्ष व भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में स्पीकर आवास पर व्यापारियों ने दुपट्टा पहना कर स्वागत-अभिनंदन किया। विधानसभा स्पीकर देवनानी ने अभिनंदन पर धन्यवाद देते हुए यात्रा की सार्थकता बताई व कहा कि प्रवासी राजस्थानियों का प्यार व देश प्रदेश के प्रति प्यार गौरवान्वित करने वाला रहा।




















