शहरवासियों के सहयोग से जयपुर बनेगा सफाई में नंबर वन : डॉ. विनोद शुक्ला

0
219
With the cooperation of the citizens, Jaipur will become number one in cleanliness: Dr. Vinod Shukla
With the cooperation of the citizens, Jaipur will become number one in cleanliness: Dr. Vinod Shukla

जयपुर। शहर वासियों के सहयोग से जयपुर शहर को एक साल के भीतर सफाई में देश में नंबर वन बनाएंगे। ये बात कही प्लास्टिक मुक्त, ग्रीन शहर बनाने के अभियान में गत 13 वर्षों से जुटे हुए पर्यावरण प्रेमी, समाजसेवी एवं चिंतक विनोद शुक्ला ने। वे रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति संस्थान एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित ‘ सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट फ्री, तथा क्लीन ग्रीन राजस्थान’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कार्यक्रम मे शिरकत की। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन मधु शर्मा ने किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद आनंद पोद्दार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

पर्यावरण के लिए तत्पर रहे

उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढी स्वयं को बुद्धिमान मानती है, लेकिन कम बुद्धिमान समझी जाने वाली पुरानी पीढ़ी आत्मिक एवं आध्यात्मिक रूप से पर्यावरण के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की थैली स्टेटस सिंबल बन गई है, कपड़े के थैले को हीन दृष्टि से देखते है। उन्होंने प्लास्टिक मुक्त अभियान की मुहिम स्कूलों तक पहुंचाने की अपील की, इसके लिए संस्थान की ओर से चलाए जा रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय इनोवेटिव एक्सीलेंट पुरस्कार में सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग किए जाने की बात कही।

क्लीन जयपुर बनाना पहला उद्देश्य

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनोद शुक्ला ने अपना उद्देश्य क्लीन जयपुर ग्रीन जयपुर प्लास्टिक फ्री जयपुर बनाना बताया। उन्होंने इसके लिए शहरवासियों से समर्थन की अपील की साथ ही उपस्थित जनसमूह को मानवता व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में पूरे प्रदेश को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. विनोद शुक्ला ने घर घर में कचरा पृथक्करण और संग्रहण के लिए पॉलिसी व उसके सम्यक क्रियान्वयन हेतु सरकार व उपस्थित सभी स्टेक होल्डर्स से विस्तार से चर्चा की।

देशभर से जुटे लोग

तकनीकी सत्र में शहरी विकास मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, नगर निगम, प्रख्यात विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, केटर्स, मार्केट, रेजिडेंटियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने परस्पर महत्वपूर्ण सूचना, पॉलिसी मुद्दों, रोज के समस्याओं के समाधान पर मंथन कर जयपुर शहर से शुरुआत कर, पूरे राजस्थान प्रदेश व राष्ट्र को स्वच्छ, स्वस्थ, हरित व सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए शपथ ली। इस अवसर पर पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के आनंद पोद्दार, राजस्थान मेडिकल एसोसियेशन से डॉ रजनीश शर्मा, नरेश कश्यप स्काई लिंक फैशन डिजाइन इंस्टीट्यूट,संस्थान से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, महिला मंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पलता आत्रेय , राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी मंच से सुरेश झवर, प्रदेश कार्यकारिणी युवा मंच राजस्थान से राजेंद्र शर्मा व टीम, विकास पंचोली, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, रमेश शर्मा तथा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी मंच से किशन लाल समेत अन्य लोग शामिल हुए । कार्यक्रम का मंच संचालन महेन्द्र ठाकुर, संयोजन आनंद मणि, अमन शर्मा ने किया। सह संयोजन चन्द्रप्रकाश पुरोहित व प्रदेश प्रवक्ता युवा मंच आर के वर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजन राष्ट्रीय संयोजक वसुमित्र शंकर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here