AVVNL का मीटर रीडर-ग्रेड द्वितीय 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
329
AVVNL meter reader-grade II arrested taking bribe of Rs 5000
AVVNL meter reader-grade II arrested taking bribe of Rs 5000

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर टीम ने मंगलवार को कार्यालय सहायक अभियंता किशनगढ़ ग्रामीण अजमेर और विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अजमेर मीटर रीडर-ग्रेड द्वितीय नन्दलाल चौधरी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अजमेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि कृषि भूमि पर स्थित पोल्ट्री फार्म के लिए विद्युत कनेक्शन की फाइल पास करवाने की एवज में एवीवीएनएल का मीटर रीडर-ग्रेड द्वितीय नन्दलाल चौधरी पांच हजार रुपए रिश्वत मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी की अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एवीवीएनएल का मीटर रीडर-ग्रेड द्वितीय नन्दलाल चौधरी पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here