उत्पन्ना एकादशी पर मंदिरों में सजी विशेष झांकी

0
311
Special tableaus decorated in temples on Utpanna Ekadashi
Special tableaus decorated in temples on Utpanna Ekadashi

जयपुर। मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी पर श्रद्धालुओं ने श्री हरि भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर व्रत रखा। वैष्णव मंदिरों में विशेष उत्सव हुए। एकादशी पर गोविंददेवजी मंदिर में श्रद्धालु उमड़ पड़े। सुबह की सभी झांकियों में मंदिर परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। मंगला झांकी दर्शन करने के लिए श्रद्धालु तडक़े चार बजे ही मंदिर जा पहुंचे और झांकी दर्शन बंद होने के बाद भी करीब साढ़े पांच बजे तक लोग मंदिर में ही रहे। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई।

धूप झांकी दर्शन के लिए सात बजे से ही लोग मंदिर पहुंचने लग गए। इसी तरह पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में विशेष झांकी सजाई गई। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार का वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक कर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया गया। रामगंज स्थित लाड़ली जी, चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में एकादशी पर विशेष झांकी के दर्शन हुए।

सजा खाटू श्याम बाबा का दरबार: एकादशी पर जयपुर शहर के खाटू श्याम मंदिरों में श्याम प्रभु का दरबार सजाया गया और भजन संध्या का आयोजन हुआ। कावंटियों का रास्ता रामगंज बाजार स्थित प्राचीन श्याम बाबा मंदिर में महंत लोकेश मिश्रा के सानिध्य में एकादशी अरदास कीर्तन हुआ। इस दौरान श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया गया और अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई। कार्यक्रम संयोजक शालू मिश्रा ने बताया कि भावपूर्ण भजनों से ठाकुरजी को रिझाया गया। पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा के बीच गायकों ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने संगीतमय नृत्य का आनंद लिया। मंदिर महंत लोकेश मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न श्याम सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान किया।

म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से एकादशी पर अग्रवाल फार्म सेक्टर- 113 स्थित श्याम पार्क में बाबा श्याम का दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि संत प्रकाश दास महाराज के सानिध्य में एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या में कई प्रसिद्ध गायकों ने श्याम प्रभु के भजनों का गुणगान किया। इसके अलावा शास्त्री नगर, जगतपुरा, मानसरोवर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, वीकेआई रोड नंबर-5 के श्याम बाबा मंदिर और विजयवाड़ी के पथ नंबर सात स्थित श्याम मंदिरों में एकादशी पर श्याम प्रभु का गुणगान किया और विशेष झांकी दर्शन हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here