जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक से 4.80 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पाचूंडा निवासी रामजी लाल मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक कॉल आया। काल कर्ता दिनेश कुमार ने उसे ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग का काम करने पर मोटा मुनाफे का झांसा दिया। इस पर उसने इसमें निवेश करना शुरू कर दिया। उसे कुछ मुनाफा भी दिया गया। लालच में उसका निवेश बढ़ता चला गया। इस पर साइबर ठगों ने 15 बार में उससे 479400 रुपए का निवेश करवा लिया। इसके बाद आरोपियों ने उससे रुपए देना बंद कर दिया और अधिक निवेश करने पर रुपए देने का झांसा देने लगे। ठगी का अहसास होने पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -