वर्टेक मेडिसिन फार्मेस्सी की पहली शाखा जयपुर मे शुरू

0
370

जयपुर। स्वास्थ्य से सम्बन्धित सभी उत्पाद एक ही जगह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्टेक फार्मेसी की पहली ब्रांच का शुभारम्भ किंग्स रोड निर्माण नगर जयपुर में शुरू हुआ। के. के. टाक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ थे एवम् धर्म जागरण समन्वय के राम प्रसाद सम्मानित अतिथि थे।

के के टाक ने बताया कि देशभर में 1 हजार ब्रांच खोलने का लक्ष्य है, इसके लिए फ्रेंचाइजी आमंत्रित किए गए हैं। फार्मेसी क़ी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। यहाँ मेन्स केयर, विमेन्स केयर, बेबी केयर, स्किन केयर, हेयर केयर, मेडिकल डिवाइस, विटामिन सप्लीमेंट्स सभी प्रकार के हेल्थ टेस्ट साहित हेल्थ से जुड़े सभी काम एक ही जगह होंगे, वो भी बाजार दर से भी कम कीमत पर।

एमडी सुरेंद्र टाक ने बताया कि इस अवसर पर सोहनलाल ताम्बी, मनोज मुदगल, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट, जीएसटी कमिश्नर सुमित कुमार यादव, त्रिलोक खंडेलवाल, सुरेंद्र टाक, श्रवण कुमार यादव (जयपुर एयरपोर्ट) , रवींद्र सिंह मटरू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here