बस से लाखों रुपए की नगदी-ज्वेलरी से भरी अटैची पार

0
278

जयपुर। प्राइवेट बस में सवार होकर दौसा से जयपुर आ रहे एक यात्री की अटैची पार हो गई। अटैची में 20-25 हजार रुपए, डायमंड व गोल्ड नेकलेस , मोबाइल सहित अन्य सामान रखा था। पीडित ने घटना के सम्बंध में गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार हवासड़क सोडाला निवासी नलिन भंडारी ने मामला दर्ज करवाया कि वह प्राइवेट बस में सवार होकर दौसा से जयपुर आया था। बस भरी होने के कारण परिचालक ने उसकी अटैची बस की डिक्की में रख दी।

नारायण सिंह सर्किल उतरकर उसने जब अपनी अटैची संभाली तो वह नहीं मिली। अटैची में 20-25 हजार, डायमंड और गोल्ड नेकलेस कीमत करीब पांच लाख रुपए, मोबाइल चार्जर, कपड़े सहित अन्य सामान रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here