जय भारत जन चेतना मंच ने किया बांग्लादेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ

0
185

जयपुर। माउंट रोड, रामगढ मोड़ स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर में रविवार को जय भारत जन चेतना मंच के तत्वावधान में बांग्लादेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित प्रेम नारायण जोशी ने विधि -विधान से यज्ञ करते हुए आहुतियां दिलवाई। इस अवसर पर यज्ञ कार्यक्रम में मौजूद मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर ने कहा बांग्लादेश अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बंद करें, मंदिर तोड़ना बंद करें, हिंदुओं को छेड़ोगे तो हिंदू छोड़ेगा नहीं।

इस अवसर पर डॉक्टर अमरचंद कुमावत, विनोद नेगी,गजेंद्र सिंह नरूका, राजीव भास्कर, मान प्रकाश गुप्ता, विजेंद्र प्रजापत, महेंद्र गुर्जर, स्नेह लता शर्मा, नीलम त्रिपाठी, कुसुम शर्मा, मंजू सेन, राजू प्रजापत, राजेश गुप्ता, चिमनलाल सैनी, महेश सैनी, तेजकरण महावर आदि कार्यकर्ताओं ने आहुतियां देखकर बांग्लादेश सरकार को सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here