जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में एक महिला छात्र नेता ने अपने ही कार्यकर्ताओं के खिलाफ उसके कमरे में कैमरा लगाकर अश्लील वीड़ियों बनाने और ब्लैकमेंल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मामले की जांच एसआई कविता ने बताया कि 25 वर्षीय महिला छात्र नेता का आरोप है कि पिछले करीब तीन साल से आरोपी कार्यकर्ता उसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट चलाने का काम कर रहा है। मोबाइल की एप्पल आईडी और उसका पासवर्ड भी आरोपी कार्यकर्ता के पास ही है। आरोप है कि अधिकांश समय मोबाइल भी उसी के पास रहता है। आरोपी ने इसी भरोसे का फायदा उठाते ओटीपी लेकर अपने मोबाइल में एक्सेंस ले लिया। आरोपी पीड़िता की व्यक्तिगत चेट उसके रिश्तेदारों और परिजनों को भेज रहा है।
पीड़िता ने अपने कार्यकर्ता से इस मामले में बात की तो उसने उसे धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। आरोप है कि शातिर कार्यकर्ता ने उसके घर में हिडन कैमरा लगा कर उसका और मंगेतर का वीड़ियो बना लिया 6 दिसंबर को आरोपी अपने दोस्त के साथ महिला छात्र नेता के घर पहुंचा और अश्लील वीड़ियो दिखाया और दस लाख रुपए मांगने लगा।




















