मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को: घुमंतू समाज करेगा हक की आवाज बुलंद

0
237
Human Rights Day December 10
Human Rights Day December 10

जयपुर। मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाएगा। मानवाधिकार से जुड़ी संस्थाओं की ओर से कई कार्यक्रम होंगे। मुख्य आयोजन घुमंतू जन अधिकार समिति जयपुर की ओर से मंगलवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक विद्याधर नरग सेक्टर एक के श्री गुरु गोरखनाथ आश्रम में होगा। समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी, संत-महात्मा और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का मार्गदर्शन मिलेगा।

कार्यक्रम में विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, मुरलीपुरा सहित अलग-अलग स्थान पर रहने वाले घुमंतू समाज के लोग आरक्षण में वर्गीकरण सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम संयोजक राकेश बिदावत ने बताया कि घुमंतु समाज को संविधान प्रदत आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा।

सोमवार को आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन स्थल श्री गुरु गोरखनाथ आश्रम में बैठक हुई। बैठक में विमुक्तु, घुमंतु, अद्र्ध घुमंतु जन अधिकार समिति के राजस्थान क्षेत्र संयोजक रामकिशोर योगी, जयपुर प्रांत संयोजक जसराम गोस्वामी, प्रांत सदस्य प्रांत सदस्य अनुराग, एडवोकेट रामधन, एडवोकेट रामवतार योगी, राहुल लुहार, गोपाल गुजराती, हीरालाल लुहार, फौजा सिंह, सुंदर लुहार, बनवारी योगी, सुनील सांसी, दीपक सांसी, मननानाथ कालबेलिया, बाबु बावरी सहित अन्य उपस्थित रह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here