सुओमोटो के तहत टोंक रोड़ वाटिका से वाटिका रिंग रोड़ तक 11 किलोमीटर में हटाए अतिक्रमण

0
201

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-14 सुओमोटो के तहत टोंक रोड़ वाटिका मोड़ से वाटिका होते हुए वाटिका रिंग रोड़ तक करीब 11 किलोमीटर तक दोनो तरफ मुख्य रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित टोंक रोड़ वाटिका मोड़ से वाटिका होते हुए वाटिका रिंग रोड़ तक दोनो तरफ करीब 11 किलोमीटर तक मुख्य रोड़ सीमा पर करीब 350 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से अत्यधिक लम्बाई में चबूतरे, सीढ़ियां, लोहे के एंगल, टीनशेड़, टेबिल, कुर्सियां, बांस तम्बू, त्रिपाल, थड़ी, ठेलें, होडिंग, साइन बोर्ड इत्यादि लगाकर किये गये अतिक्रमणों के संबंध में अतिक्रमणकर्ताओं को सुओमोटो के तहत नोटिस जारी कर मुनादी की गई एवं अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया गया।

परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा नगर निगम ग्रेटर के साथ सामूहिक अभियान का आयोजन कर जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here