खाटू श्याम जी को अर्पित ध्वजाएं अब घर-घर लहरायेंगे

0
224

जयपुर। श्री श्याम सेवा संघ मानसरोवर के तत्वावधान में 15 दिसंबर को दीप स्मृति ऑडिटोरियम में दोपहर सवा 12 बजे से शाम सवा 7 बजे तक देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक अपने मधुर भजन बाबा के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

संस्था के अध्यक्ष विमल कुमार सोनी ने बताया कि देश-विदेश के श्याम भक्त खाटू श्याम जी से बाबा श्याम को अर्पित 1000 निशान लेकर जयपुर आएंगे और उन्हे गंगाजल के छीटे देकर शुद्ध करेंगे। जिसके पश्चात संस्था की महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ता इन निशानों को थैलियों में पैक कर कीर्तन में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रुप में निशान भेंट करेंगे।

इसी के साथ निशान प्राप्त करने वाले श्याम भक्तों से निवेदन किया जाएगा कि इस निशान को अपने घर की छत,प्रतिष्ठान या पूजन स्थान पर व्यवस्थित रूप से नियमित पूजा स्थान पर लगाए और साथ ही यह भी आग्रह किया कि भविष्य में देश के समस्त श्याम भक्त यदि बाबा श्याम को निशाना अर्पित करना चाहते हैं तो घर की मां बहने मंगल गीत गाते हुए निशान को पूरी शुद्धता के साथ तैयार करें।

बाबा को निशान अर्पित करते समय पूजा विधि का पालन करें और बाबा श्याम की चौखट को स्पर्श करवाए या खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में बाबा को निशान दिखाते हुए वापस घर ले लाए। बाबा के इस निशान को अपने घर,प्रतिष्ठा या पूजा स्थल पर यह समझकर लगाए की बाबा ने आपकों खुश होकर निशान प्रसाद के रुप में दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here