शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में वांछित चल रही एक महिला गिरफ्तार

0
211

जयपुर। एसओजी ने कार्रवाई करते हुए शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी तरीके से बैक डेट में बीपीएड की डिग्री ,अंकतालिका हासिल कर उसके आधार पर पीटीआई की नौकरी करने वाली वांछित महिला को गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग जयपुर द्वारा आयोजित शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022 में फर्जी तरीके से बैक डेटमें बीपीएड की डिग्री, अंकतालिका हासिल कर उसके आधार पर पीटीआई की नौकरी प्राप्त करने के आरोप में वांछित सुमन भारी निवासी भादरा जिला हनुमानगढ हाल राजगढ जिला चूरू हाल तृतीय श्रैणी शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय सोनियाणा, ब्लॉक रेलमगरा जिला राजसमंद को राजसमन्द पुलिस के सहयोग से उदयपुर एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया गया है।

अब तक के जांच पडताल में आरोपित महिला द्वारा शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी तरीके से बैक डेट में बीपीएड की डिग्री ,अंकतालिका हासिल कर उसके आधार पर पीटीआई की नौकरी हासिल की हैं तथा इसके अलावा आरोपित महिला द्वारा फर्जी तरीके से ताईक्वाड़ों एवं टग ऑफ वार खेल के प्रमाण पत्र भी हासिल किये है। फर्जी ताईक्वाडो खेल प्रमाण पत्र के आधार पर उत्कृष्ट खिलाडी के खेल कोटे से आरोपित महिला समन तृतीय श्रैणी अध्यापक भर्ती।

परीक्षा-2022 में भी चयनित हो चुकी है। जिसमें आरोपित महिला अपात्र कर दिया गया है।गिरफ्तार आरोपित महिला से गहन पूछताछ जारी है। इस प्रकरण में इससे पूर्व आरोपित महिला के पति शिक्षा निदेशालय बीकानेर के पूर्व कर्मचारी मन्दीप कुमार व उसके साथी कर्मचारी जगदीश सारण (सचिव, टग ऑफ वार फेडरेशन राजस्थान) को फर्जी डिग्री व फर्जी खेल प्रमाण-पत्रों के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here