गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर धमकाया बिजनेसमैन को

0
291

जयपुर। जयपुर में व्यापारी और बिजनेजमैन को धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कमिश्नरेट पुलिस इन मामलों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इंटरनेशनल नम्बरों से कई कॉल एक बिजनेसमैन को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। पीडित ने इस संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी श्रवण कुमार कर रहे हैं । अब तक इस प्रकार के मामलों में पुलिस के हाथ ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने बताया कि चित्रकूट नगर निवासी 32 वर्षीय बिजनेसमैन ने मामला दर्ज करवाया कि वह बजरी के कारोबार के साथ ही होटल भी चलाते है। उनके बिजनेस पार्टनर विकास बिश्नोई और उनके दोस्त भरत और लखविंदर का होटल मालिक भंवर यादव से होटल किराएदारी के बात को लेकर पिछले दिनों कहासुनी हो गई थी।

कहासुनी से नाराज होने पर होटल मालिक भंवर यादव और उसके खिलाफ हो गए। आरोप है कि 14 दिसम्बर की रात करीब 2 बजे से उसके मोबाइल पर यूनाइटेड किंगडम के मोबाइल नंबर से कॉल आने शुरू हो गए। रात करीब 2:28 बजे कॉल उठाया।

फोन उठाने पर धमकाया गया- मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आशीष बिश्नोई बोल रहा हूं। तूने विकास, भरत और लखविंदर को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी कीमत तू चुकाएगा। अगर तू बचना चाहता है और अपने परिवार की सलामती चाहता है तो 5 करोड़ की व्यवस्था कर ले। सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इन तीनों से माफी मांग ले।

अगर तूने माफी नहीं मांगी और पैसे नहीं दिए तो हम कैसे काम करते है तू अच्छी तरह जानता है। उसके बाद कॉल नहीं उठाने पर करीब 15 अलग-अलग इंटरनेशनल मोबाइल नंबरों से कॉल किया गया। जयपुर कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने रविवार शाम मामला दर्ज करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here