पाठक पर्व में लेखक मनमीत की पुस्तक ‘माइनस चार से प्लस पचास तक’ का होगा विमोचन

0
230
Author Manmeet's book 'Minus Four to Plus Fifty' will be released at Pathak Parv
Author Manmeet's book 'Minus Four to Plus Fifty' will be released at Pathak Parv

जयपुर। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित पाठक पर्व में इस बार दो महत्वपूर्ण पुस्तकों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ द्वारा रचित “तुलसीदास” पर देवांशु झा और सिसिर बोस और सुगता बोस द्वारा संपादित “एन इंडियन पिलग्रिम – सुभाषचंद्र बोस की जीवनी” पर राव शिवपाल सिंह पाठक के रूप में अपने विचार साझा करेंगे। पाठक पर्व की शुरुआत में लेखक मनमीत की पुस्तक ‘माइनस चार से प्लस पचास तक’ का विमोचन भी किया जाएगा।

यह कार्यक्रम 21 दिसंबर, शनिवार को शाम 4 बजे राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के मोहनसिंह मेहता सभागार में आयोजित होगा। फाउण्डेशन के प्रवक्ता सुरेन्द्र बैरवा ने बताया कि, पाठक पर्व का उद्देश्य पुस्तकों की कथा वस्तु पर चर्चा करना और यह समझना है कि किसी पुस्तक को क्यों और किस प्रकार पढ़ा जाना चाहिए।

यह आयोजन न केवल पुस्तकों पर विचार-विमर्श का मंच है, बल्कि यह पाठकों के बीच ज्ञानवर्धन और साहित्यिक चर्चा को बढ़ावा देने का भी एक प्रमुख अवसर है। पाठक पर्व एक प्रकार से पाठकों का दिवस होता है, जो उनकी साहित्यिक रुचियों और ज्ञान की विस्तार से समीक्षा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here