हसनपुरा में देर रात अज्ञात बदमाशों ने की 10-12 गाडियों में तोड़फोड

0
239

जयपुर। सदर थाना इलाके में देर रात असामाजिक तत्वों ने हसनपुरा में एक कॉलोनी में घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। बदमाश तीन बाइक्स पर सवार होकर आए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

पुलिस के अनुसार हसनपुरा के मीणा मोहल्ले में देर रात 8-10 नकाबपोश बदमाश बाइक्स पर सवार होकर आए और घरों के बाहर खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो बदमाश मौके से भाग निकले। इसके बाद स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और पुलिस को मामले की जानकारी देकर बदमाशों की खोजबीन शुरू की, लेकिन बदमाश नजर नहीं आए।

बदमाशों ने बाइक्स, ऑटो, स्कूटी और कारों में तोड़फोड़ की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन के बाद स्थानीय लोग शांत हुए।

एसीपी सदर धर्मवीर सिंह ने बताया कि हसनपुरा में मीणा मोहल्ले में नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी संख्या में घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में तीन-चार बाइक्स पर 8-10 नकाबपोश नजर आ रहे जो कि घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोडफोड़ कर मौके से भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना रात करीब एक बजे की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here