जयपुर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना पर मचा हडकंप,यह सब रहा मॉकड्रिल

एंटी बम स्क्वॉड की टीम ने बम को डिफ्यूज कर मौजूद सभी यात्रियों को  लिया सुरक्षा घेरे में

0
243

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन पर शुक्रवार को बम होने की सूचना मिलने पर हडकंप मच गया। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस और एंटी बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और बम की तलाशी में जुट गई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एंटी बम स्क्वॉड की टीम ने न सिर्फ बम को डिफ्यूज किया बल्कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन पर मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षा घेरे में भी ले लिया। यह पूरी घटना एक मॉकड्रिल थी। इसके बाद वहां मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार जयपुर  एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन पर शुक्रवार की शाम साढ़े तीन बजे बम होने की सूचना मिली। इसके बाद एंटी बम स्क्वॉड की टीम को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट सिक्योरिटी,पुलिस के जवानों के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पहुंची। यहां तीनों टीमों में एयरपोर्ट को सुरक्षा घेरे में ले लिया। इस दौरान दो घंटे की तलाश के बाद एंटी बम स्क्वॉड की टीम को एयरपोर्ट के लॉबी एरिया में एक संदिग्ध बैग मिला। इसकी गहन तलाशी पर पता चला की उसमें ही बम छिपाया गया है। इसके बाद एंटी बम स्क्वॉड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बम को डिफ्यूज कर दिया। हालांकि इसके बाद भी एंटी बम स्क्वॉड की टीम ने एयरपोर्ट के टर्मिनल वन के चप्पे चप्पे को चेक किया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट को घेर लिया। वहीं कुछ ही देर में सीआईएसएफ के डॉग स्क्वॉड और सिविल डिफेंस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही पुलिस और एम्बुलेंस की टीम भी मौके पर तैनात की गई। ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके। गौरतलब है कि यह सब मॉक ड्रिल के तहत किया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here