एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में अब तक 14 लोगों की मौत

0
260
Tanker filled with LPG gas blast in Bhankrota
Tanker filled with LPG gas blast in Bhankrota

जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में शुक्रवार सुबह हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और लोगों की मौत हो गई। अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या चौदह हो गई है। वही एक्सीडेंट में झुलसे 31 लोग अब भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे कई शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। वही एक शव का तो केवल धड़ ही लाया गया था। वहीं एक शव पोटली में हॉस्पिटल पहुंचा था।

इधर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है जो इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगी। इसके अलावा भांकरोटा थानाधिकारी मनीष गुप्ता ने इस मामले की एफआईआर दर्ज की। जिसकी जांच सिंधी कैंप थाना अधिकारी करेंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टन लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया।

इस एक्सीडेंट में पांच लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे और वहीं नौ लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। गेल इंडिया लिमिटेड के (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर से टैंकर के 5 नोजल टूट गएऔर 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हो गई। इससे इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। जहां टैंकर में ब्लास्ट हुआ उसे करीब 200 मीटर दूर एलपीजी से भरा एक और टैंकर था। गनीमत रही कि उसनेआग नहीं पकड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here