ठगी करने वाली गैंग का खुलासा: गैंग के तीन शातिर ठग गिरफ्तार

0
129

जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमेरिका के नागरिको को विभिन्न ऑन लाईन एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल कर ठगी करने वाले तीन ठगो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे में विभिन्न कम्पनीयों के आईफोन, लैपटॉप जिनमें देश विदेश के नागरिकों को विभिन्नऑनलाईन एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल कर ठगी करने के एप्पस पाये । सात ही पांच लाख रुपये नगद व लैपटॉप,मोबाईल आदि उपकरण बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमेरिका के नागरिको को विभिन्न ऑन लाईन एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल कर ठगी करने वाले रमन कुमार निवासी-गांव कंधवाला थाना बहाबवाला तहसील बहोर जिला फाजिल्का (पंजाब) हाल जयपुर, अमन आसोपा निवासी कोतवाली जिला श्रीगंगानगर हाल करणी विहार जयपूर और रिषभ अरोड़ा निवासी अबोहर सीटी-2 जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here