भगवान आदिनाथ की जयंती पर अवकाश की मांग

0
350
Tirthankara Bhagwan Adinath
Tirthankara Bhagwan Adinath

जयपुर। जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) के जन्म कल्याणक दिवस पर जैन समाज ने राज्य सरकार से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। राजस्थान जैन सभा जयपु राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर, श्री धर्म जागृति संस्थान सहित कई संस्थाओं की ओर से अवकाश की मांग को लेकर सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम एवं सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव डॉ जोगा राम को ज्ञापन दिया गया।

राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने बताया कि आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक चैत्र कृष्ण नवमी, 23 मार्च 2025 को है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए। अल्पसंख्यक विभाग को भी इस सम्बंध में लिखा गया है। यदि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही अवकाश घोषित नहीं किया गया तो राजस्थान जैन सभा के तत्वावधान में पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाकर जिला कलेक्टरों के माध्यम से ज्ञापन दिए जाएंगे। इस संबंध में राज्यपाल से भी मुलाकात की जाएगी।

इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, श्री धर्म जागृति संस्थान, जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष एवं जनकपुरी जैन मंदिर के अध्यक्ष पदम बिलाला, कामां जैन समाज के पदाधिकारी एवं कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रविन्द्र कुमार जैन, पल्लीवाल जैन समाज के मुकेश जैन सहित बडी संख्या में जैन बंधु शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here