चाकू की नोंक पर ऑटो चालक से लूटपाट

0
232

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोंक पर ऑटो चालक का अपहरण कर उसे बंधक बनाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसे चलती गाड़ी से सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। आरोपियों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।

पुलिस के बताए अनुसार पापडदा दौसा निवासी पायलेट सैनी (30) ऑटो रिक्शा चलाता है। 20 दिसंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे वो खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास ऑटो समेंत खड़ा हुआ था। तभी तीन लड़कों ने उसे रिंग रोड प्रहलादपुरा से सामान लेकर आने के लिए कहा। तीनों बदमाशों ने प्रहलादपुरा के पास टॉयलेट के बहाने से ऑटो रुकवाया और चाकू की नोंक पर उसे बंधक बना किया।

बदमाशों ने चाकू दिखाते हुए उसकी जेब में रखे 4 हजार पांच सौ रुपए भी निकाल लिए और उसे ऑटो में बैठा कर गोविंदपुरा की तरफ ले गए। जिसके बाद अज्ञात बदमाश से चलते ऑटो से फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here