थड़ी में लगी आग, टायर सहित पुराने का सामान जला

0
245

जयपुर। चौमूं के नेशनल हाइवे 52 पर टांटियावास टोल प्लाजा के पास स्थित आंनदलोक रोड पर एक थड़ी में सोमवार रात को अचानक भीषण आग लग गई। थड़ी में रखे पुराने टायरों में आग लगने के कारण तेज लपटें उठने लगी। जिससे चारों ओर आग फैल गई और थडियों में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर चौमूं से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। चौमूं थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

अग्निशमन कर्मचारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि टांटियावास टोल प्लाजा के पास स्थित आनंदलोक रोड पर एक थड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग की चपेट में आने से पास में रखी तीन थड़ियों में रखा अन्य सामान और टायर जलकर खाक हो गए।

इस थड़ी में टायर पंचर निकालने का सामान रखा हुआ था। जहां पर अचानक आग लगने से थड़ी में रखे पुराने टायरों में भी आग लग गई। जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि समय रहते दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here