जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाई माधोपुर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए करते हुए चौकी प्रभारी कुश्तला पुलिस थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भरत लाल (एएसआई) को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस थाने में खाली करवाकर,एमवी एक्ट में चालान कर छोड़ने तथा कार्यवाही नहीं करने की एवज में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भरतलाल (एएसआई) की ओर से पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है जिसमें से मौके पर ही सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भरतलाल (एएसआई) ने तीस हजार रुपये की रिश्वत के रूप वसूल कर लिये हैं।
जिस पर एसीबी सवाई माधोपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भरतलाल (एएसआई) को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भरत लाल ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत के रूप में प्राप्त कर लिए थे।