गीता गायत्री मंदिर में भागवत कथा का आयोजन

0
194
Bhagwat Katha organized in Geeta Gayatri Temple
Bhagwat Katha organized in Geeta Gayatri Temple

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का विशाल तुलसी कलश यात्रा और पोथी यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया 31 दिसंबर तक पातालपुरी पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करवाएंगे।

इसी क्रम में रघुनाथ जी के अति प्राचीन मंदिर से जयपुर के प्रमुख संत महंतों के सानिध्य में नहर के गणेश मंदिर के जयकुमार,मानव महाराज, महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी पंचमुखी मंदिर महंत रामराज दास महाराज, प्राचीन श्याम मंदिर लोकेश, पुजारी संघ अध्यक्ष कमलेश, प्रेमपाल ,आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी रवि नैयर ने कलश यात्रा में शिरकत की ।

यात्रा में 200 से अधिक महिला तुलसा के पौधे को कलश के रूप में रखकर नाचते गाते मंगल गीत गाते कथा स्थल पहुंची । जहां व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर भागवत पोथी की महाआरती की । कथा के प्रसंग में कथावाचक महंत बालक दास महाराज ने भागवत कथा का महात्यम बताया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here